फिल्टर

बहुविकल्पी पृष्ठ

अलग-अलग क्षेत्रों में छनित्र या फिल्टर (Filter) के विभिन्न अर्थ होते हैं -

रसायन विज्ञान, इंजीनियरी एवं पदार्थ-विज्ञान में

संपादित करें

रसायन विज्ञान, इंजीनियरी एवं घरेलू सन्दर्भों में छनित्र उस युक्ति को कहते हैं जो दो या अधिक चीजों के मिश्रण से घटकों को अलग-अलग करने में सहायक होती है।

प्रकाशिकी एवं फोटोग्राफी

संपादित करें

वे युक्तियाँ जो प्रकाश के सम्पूर्ण वर्णक्रम में से कुछ भाग को कम या अधिक कर देती हैं-

संकेत प्रसंस्करण (Signal processing)

संपादित करें

किसी संकेत का फुरिये विश्लेषण करने पर उसका स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है। वह युक्ति जो आवश्यकतानुसार इस स्पेक्ट्रम को बदल दे (स्पेक्ट्रम के किसी भाग के परिमाण (एम्प्लिट्यूड) को कम/अधिक करना)। आंकिक संकेत प्रसंस्करण के सन्दर्भ में यह एक एल्गोरिद्म के रूप में होता है जिसे सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में गालू (implement) किया जा सकता है।

अभिकलन (computing)

संपादित करें

दर्शनशास्त्र में

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें