फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के पूर्वी किनारे पर बना एक किला है, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान बनवाया गया था। इसे इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर बनवाया गया था। इसके सामने ही मैदान है, जो कि किले का ही भाग है और कलकत्ता का सबसे बड़ा शहरी पार्क है।

फोर्ट विलियम
कोलकता, भारत
फोर्ट विलियम के अंदर का एक दृश्य
सूचना
प्रकारकिला, मोर्चाबंदित एवं कवचित सेना मुख्यालय
नियंत्रकईस्ट इंडिया कंपनी, सिराजुद्दौला, भारतीय सेना
नक्शा
इतिहास
निर्मित1781
प्रयुक्त1781 - वर्तमान
युद्धप्लासी का युद्ध
Garrison information
Garrisonपूर्वी कमान
 
फोर्ट विलियम का नक्शा, 1844

फोर्ट विलियम की प्रेसीडेंसी

संपादित करें

ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सन् 1651 ई0 में 3 गांव जोकि कलिकाता,गोविन्दपुर और सुतानाती थे को जमीदारी मे प्राप्त किया था और यहीं पर फोर्ट विलियम का निर्माण हुआ था। इसके प्रथम प्रेसिडेंट चाल्सर् आयर फोर्ट विलियम थे। आधुनिक समय मे यह कोलकाता नगर कहलाता है जिसकी स्थापना जार्ज चारनौक ने किया। लार्ड वेलेजली के समय में यहाँ भारतीय नागरिक सेना में भर्ती हुए युवकों को प्रशिक्षित किया जाता था। उस समय बंगाल के शासक सिराजुउदौला थे।और इसी समय कालकोठरी की घटना(Black Hall) भी हुई थी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें