फ्रेंच वक्र (French curve) किसी धातु, लकड़ी या प्लास्टिक के बने फर्मा (template) होते हैं जिनमें तरह-तरह के वक्र होते हैं। इनका उपयोग हाथ से (कम्प्यूटर या किसी मशीन से नहीं) विभिन्न आकार वाली निष्कोण वक्र बनाने में किया जाता है।.

वक्र बनाने के लिये फर्मा को चित्रण सामग्री (जैसे कागज) के उपर रखा जाता है और इसके वक्र को छूटे हुए पेंसिल, चाकू या किसी अन्य चीज से निशान बना लिया जाता है।

आजकल कैड (CAD) औजारों का प्रयोग करके ड्राइंग बनाते समय फ्रेंच वक्रों की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें वेक्टर-आधारित-ग्राफिक्स की सहायता से यह काम स्वतः हो जाता है।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें