बंधन बैंक

भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक

बंधन बैंक भारत की एक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कम्पनी है जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। दिनांक २३ अगस्त २०१५ को पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज ने "बंधन बैंक " नाम का पूर्ण बैंक शुरू कर दिया। यह भारत का नया पूर्ण बैंक है। जून माह में भारतीय रिजर्व बैंक ने माइक्रो संस्थान बंधन को पूर्ण वाणिज्यिक बैंक आरम्भ करने की स्वीकृत दी थी।

बंधन बैंक
कंपनी प्रकारप्राइवेट कम्पनी
उद्योगबैंकिंग ,वित्तीय सेवाएं
स्थापित23 अगस्त 2015
स्थापकChandra Shekhar Ghosh Edit this on Wikidata
मुख्यालयकोलकता ,पश्चिमी बंगाल ,भारत
सेवा क्षेत्र
भारत
प्रमुख लोग
अशोक लहिरी (चेयरमैन )[1]
चन्द्र शेखर घोष (प्रबंध निदेशक, प्रमुख कार्यकारी अधिकारी)
उत्पादकृषि ऋण
सूक्ष्म ऋण
लघु व मध्यम उद्योग हेतु ऋण
खुदरा ऋण
कर्मचारियों की संख्या
19,500
वेबसाइटbandhanbank.com
बंधम बैंक का समारोह

इस बैंक की प्रारंभिक पूंजी 2570 करोड़ है। वर्तमान में इस बैंक के 2.43 करोड़ खाता धारक हैं।

५०5बैंक शाखाओं के साथ इस बैंक की शुरुआत हुई।[2] इस बैंक में २०२२ सर्विस सेंटर,५० ए टी एम और 61000 कर्मचारी हैं।

वर्ष 2020 के अंत तक बैंक की 1052 शाखाएं और ए टी एम की संख्या २५० विकसित करने की योजना है। बैंक की ७१% शाखाये ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी।