बख्शाली

ख्यबर-पख्तूत्वा, पाकिस्तान

बख्शाली (Bakhshali) पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा के मर्दान जिले में स्थित एक गाँव एवं यूनियन काउन्सिल है।[1] यह 34°17'0 उत्तरी अक्षांश तथा 72°9'0 पूर्वी देशान्तर पर समुद्र तल से 307 मीटर की उंचाई पर स्थित है।[2]

बख्शाली (Bakhshali)
बख्शाली (Bakhshali) is located in पाकिस्तान
बख्शाली (Bakhshali)
बख्शाली (Bakhshali)
देश पाकिस्तान
प्रान्तखैबर-पख्तूनखवा
जिलामर्दान
शासन
 • नाजिमNone
समय मण्डलपाकिस्तान मानक समय (PST) (यूटीसी+5)

इतिहास संपादित करें

यह गाँव इसलिये प्रसिद्ध है कि यहीं से सन १८८१ में प्राचीन भारतीय गणित की एक पाण्डुलिपि मिली जिसे आजकल बख्शाली पाण्डुलिपि कहते हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Tehsils & Unions in the District of Mardan – Government of Pakistan". मूल से 5 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जुलाई 2015.
  2. "Location of Bakhshali – Falling Rain Genomics". मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 जुलाई 2015.