बड़ागाँव (Badagaon) या बड़ागाँव धसान (Badagaon Dhasan) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के टीकमगढ़ ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

बड़ागाँव
Badagaon
बड़ागाँव धसान
बड़ागाँव is located in मध्य प्रदेश
बड़ागाँव
बड़ागाँव
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°34′19″N 79°01′16″E / 24.572°N 79.021°E / 24.572; 79.021निर्देशांक: 24°34′19″N 79°01′16″E / 24.572°N 79.021°E / 24.572; 79.021
देश भारत
राज्यमध्य प्रदेश
ज़िलाटीकमगढ़ ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल18,584
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

बड़ागांव के प्रसिद्ध मंदिर में मंशापूर्ण हनुमान जी का मंदिर शामिल हैं और इसके अलावा नव देवी मंदिर, बड़ी माता ( तालाब) , रामराजा का मंदिर, काली माता मंदिर, आदि शामिल हैं |

बड़ागांव धसान जिसमें शामिल हैं उसके आस पास के छोटे गांव जैसे - मिथलाखैरा, जमुनिया खेरा, मोखरा, अंतौरा, डूंडा ( उमा भारती की जन्मभूमि ) , उमरी, ककरवाहा , भैसवारी इत्यादि शामिल हैं |

यहा के प्रसिद्ध व्यक्ति में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती उमा भारती जी, अमर शहीद नारायणदास खरे साब प्रियेश राजा(पत्रकार), रुद्र प्रताप सिंह बुदेला (भैंसवारी) ,

प्रेमचंद्र Pc चौरयाल/Pc Chouryal ,जितेंद्र चौरयाल(ISRO), कृष्णा हार्डवेयर , इंजीनियर रामबाबू रैकबार शामिल हैं |

एक तालाब है जो सबको मोहित करता है, चंदेल कालीन किला भी है |

वर्तमान 2022-2027 में यहाँ की नगर परिषद के अद्यक्ष श्रीमति भारती प्रजापति जी है

इन्हें भी देखें

संपादित करें