उभय-प्रतिरोधी विलयन या बफर विलयन (buffer solution) किसी दुर्बल अम्ल तथा उसके संयुग्मी क्षारक अथवा किसी दुर्बल क्षारक एवं उसके संयुग्मी अम्ल का जलीय विलयन होता है। बफर बिलयन का मुख्य गुण यह है कि इसमें किसी प्रबल अम्ल या प्रबल क्षारक की थोड़ी मात्रा या मध्यम मात्रा मिलाने पर भी इसका पीएच बहुत कम बदलता है।

चित्र:Titration.jpg
एसेटिक अम्ल और सोडियम एसिटेट के विलयन का अनुमापन वक्र (Titration curve)। इस वक्र में विलयन के पीएच का मान उसमें मिलायी गयी NaOH की मात्रा के साथ दिखाया गया है।

जीवविज्ञान में प्रयुक्त सामान्य बफर यौगिक

संपादित करें
सामान्य नाम संरचना pKa
25 °C पर
ताप का प्रभाव
dpH/dT in (1/K)[1]
Mol.
Weight
TAPS 8.43 −0.018 243.3
Bicine 8.35 −0.018 163.2
Tris 8.06 −0.028 121.14
Tricine 8.05 −0.021 179.2
TAPSO 7.635 259.3
HEPES 7.48 −0.014 238.3
TES 7.40 −0.020 229.20
MOPS 7.20 −0.015 209.3
PIPES 6.76 −0.008 302.4
Cacodylate 6.27 138.0
MES 6.15 −0.011 195.2
  1. "Buffer Reference Center". Sigma-Aldrich. मूल से 17 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-04-17.

इन्हें भी देखें

संपादित करें