बरमान (Barman) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंहपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह राज्य के महाकौशल नामक पारम्परिक क्षेत्र में नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है।यहां प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति से लेकर नर्मदा जयंती तक विशाल मेला लगता है।यह एक ऐतिहासिक स्थल है जहां रानी दुर्गावती मंदिर,शारदा मंदिर (संस्कृत विद्यालय), दीपेश्वर (महादेव मंदिर) और अन्य भव्य प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर हैं। यह एक हिंदू धार्मिक स्थल है।

बरमान
Barman
बरमान is located in मध्य प्रदेश
बरमान
बरमान
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 23°01′37″N 79°01′05″E / 23.027°N 79.018°E / 23.027; 79.018निर्देशांक: 23°01′37″N 79°01′05″E / 23.027°N 79.018°E / 23.027; 79.018
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलानरसिंहपुर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल8,143
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

इन्हें भी देखें

संपादित करें