बराक सैन्य भवनों का एक समूह है जहां सैनिक रहते और सोते हैं । बराकों को रेत की बोरियों या कांटेदार तार की बाड़ से मजबूत बनाया जा सकता है। कभी-कभी इन्हें भूमिगत बनाया जाता है। इनका प्रयोग कई वर्षों से कई देशों द्वारा कई युद्धों में किया जाता रहा है।