बर्क़ (Barq) लेजर निर्देशित हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल है। इसे पाकिस्तान की नेशनल इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक आयोग द्वारा विकसित की गयी है। बर्क़ को 13 मार्च 2015 को बुर्राक़ यूसीएवी से सफलतापूर्वक फायर किया गया।[1][2]

बर्क़
Barq
प्रकार लेजर निर्देशित हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल
उत्पत्ति का मूल स्थान  पाकिस्तान
सेवा इतिहास
द्वारा प्रयोग किया पाकिस्तान पाकिस्तानी सेना
उत्पादन इतिहास
निर्माता नेशनल इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक आयोग
निर्दिष्टीकरण
वारहेड उच्च विस्फोटक

इंजन एकल चरण रॉकेट मोटर
फेंकने योग्य ठोस ईंधन
प्रक्षेपण मंच मानव रहित हवाई वाहन


इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Armed drone, laser-guided missile tested - DAWN". मूल से 3 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2016.
  2. "Pakistan successfully tests first indigenous armed drone: ISPR". मूल से 3 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अक्तूबर 2016.