बहुदलीय प्रणाली
एक से अधिक राजनीतिक दल गठबंधन कर सरकार बनाते है
•••बहुदलीय व्यवस्था••• एक ऐसी राजनीतिक व्यवस्था है जिसमें एक देश के अंदर विभिन्न राजनीतिक पार्टीयाँ चुनाव में भाग लेती है और जिस पार्टी को जनता का बहुमत प्राप्त होता है वह सत्ता में आ जाती है। किसी एक पार्टी के बहुमत में नहीं रहने की स्थिति में लगभग एक समान विचारधारा रखने वाली पार्टीयाँ आपस में गठबंधन करके सत्ता में आती है। कभी कभी अलग अलग विचारधारा के दल भी गठबंधन कर सरकार बना लेते है इस स्थिति में लंबे समय तक सरकार चला पाना मुश्किल होता है इसलिए दोनों दल पहले से ही अपने अपने अधिकार क्षेत्र निर्धारित करते हैं। भारत में भी बहुदलीय व्यवस्था है।[1]