बाँक या वाइस (vise या vice) एक यांत्रिक उपकरण है जो वस्तुओं को पकड़कर रोके रहता है जिससे उनके ऊपर कोई कार्य करने में वे हिले-डुलें नहीं। इनमें दो समानान्तर जबड़े होते हैं, एक चलायमान तथा दूसरा अचल। चलायमान जबद़ा, एक स्क्रू की सहायता से आगे-पीछे चलता है।

वाइस या बाँक

इन्हें भी देखें संपादित करें