बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर 19 क्रिकेट टीम

बांग्लादेश की राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम 1997 के बाद से आधिकारिक अंडर-19 एकदिवसीय मैच खेल रही है, जिसमें पिछले पांच विश्व कप शामिल हैं। उन्होंने 2004 से आठ युवा टेस्ट भी खेले हैं। टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में मोहम्मद अशरफुल, आफताब अहमद, नफीस इकबाल, शहादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मशरफे मुर्तजा, तस्कीन अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज और कई युवा शामिल हैं।[1]

बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर 19 क्रिकेट टीम
कार्मिक
कप्तान अकबर अली
कोच श्रीलंका नावेद नवाज
मालिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
टीम की जानकारी
रंग हरा और लाल
स्थापित 1997
घरेलू मैदान शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका
क्षमता 25,416
इतिहास
प्रथम श्रेणी पदार्पण  इंग्लैण्ड
2004  में
हेडिंग्ले, लीड्स पर
List A debut  नामीबिया 2004
  1. "List of Bangladesh Youth ODI Matches". मूल से 16 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 दिसंबर 2019.