बांग्ला व्याकरण

बांग्ला भाषा की व्याकरण, मागधी प्रांकृत व्युत्पन्न भाषा

इस लेख में बांग्ला के व्याकरण के विभिन्न पक्षों का विवेचन किया गया है। बांग्ला भाषा में दो लिंग, दो बचन, तीन पुरुष, तीन काल होते हैं। क्रिया का रूप लिंग के अनुसार नहीं बदलता, जबकि हिन्दी में बदलता है।