बाइट
बाइट संगणन व दूरसंचार में सूचना की इकाई होता है। यह ८ बिट से मिलकर बना होता है।
बाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कह्ते है। ये कंप्यूटर स्मृति की दूसरी सबसे छोटी इकाई होती है। १ बाइट में ८ बिट के बराबर जगह होती है। १ बिट या १ अक्षर (० अथवा १) से मिलकर बना होता है। ये द्विधारी संख्या पद्द्ति में अक्षर को लिखने के लिये होता है। १ बिट में आंकडे ० या १ के जोडे में होते हैं।
ये जोडे निम्नलिखित में से कोई एक होते हैं।
०१,
००,
११, बाइट शब्द के नाम देने वाले वार्नर बुर्खोज है
१ बाइट = 8बिट
१०२४ बाइट = १ किलोबाइट
१०२४ किलोबाइट = १ मेगाबाइट
१०२४ मेगाबाइट= १ गीगाबाइट
१०२४ गीगाबाइट = १ टेराबाइट
१०२४ टेराबाइट = १ पेटाबाइट
१०२४ पेटाबाइट = १एक्साबाइट
१०२४ एक्साबाइट = १ ज़ेट्टाबाइट
१०२४ ज़ेट्टाबाइट = १ योट्टाबाइट
इन्हें भी देखें
संपादित करेंयह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |