बागड़ मारवाड़ क्षेत्र का ही एक भाग है । राजस्थान के श्रीगंगानगर ,अनूपगढ, हनुमानगढ़ ,चुरू और उतरी- पूर्वी बीकानेर क्षेत्रबागड़ कहलाता है। यह भारत के राजस्थान राज्य के उत्तर पश्चिम में स्थित है।इस क्षेत्र में मारवाड़ी भाषा और इसकी उपबोली बागड़ी का उपयोग किया जाता है। आमतौर पर बागड़ी भाषा हरियाणा में सिरसा,हिसार फतेहाबाद में और पंजाब राज्य में फाज्जिलका,अबोहर, मलोट, और भटिंडा के कुछ कुछ क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है। [1]

इन्हें भी देखें

संपादित करें


  1. "censusindia". मूल से पुरालेखित 30 जनवरी 2018.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)