बागुरुम्बा असम के एक लोक नृत्य है जो कि कछारी (बोडो) समुदाय के लोग मनाते है। यह नृत्य खासकर कृषि प्रधान उत्सव बैशागु जो कि अप्रिल महीने के समय मे बैशाख महीने मे मनाया जाता है। बैशागु युवा - युवती का सामूहिक नृत्य है। यहाँ युवा वर्ग गामुसा पहनते हैं और गले मे आरन्नाइ नाम के सल डालते हैं और शर मे भी आरन्नाइ बाँधते हैं और वहीं युवतियाँ दखना नाम की जनजातीय पोशाक पहनकर गाँव के घर-घर जाकर नृत्य-गीत गाकर खुशियाँ मनाते हैं।