बाबू शिव बहादुर सिंह

कोहरा के तालुकेदार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

बाबू शिव बहादुर सिंह अवध की कोहरा तालुकदारी के तालुकेदार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।[1] वह १९४२ के भारत छोड़ो आंदोलन में उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी के कक्षा बहिष्कार में सम्मिलित हुए।[1][2] बाबू उमानाथ सिंह इनके छोटे भाई थेे।[1]

बाबू शिव बहादुर सिंह
कोहरा नरेश
पूर्ववर्तीबाबू बेनी बहादुर सिंह
उत्तरवर्तीबाबू उमानाथ सिंह
जन्मकोहरा, अवध
जीवनसंगीवंशराज कुँवरि
घरानाबंधलगोती
पिताबाबू प्रताप बहादुर सिंह
धर्महिंदुत्व
बाबू शिव बहादुर सिंह
जन्म: 1923 मृत्यु: 1993
राजसी उपाधियाँ
पूर्वाधिकारी
बाबू बेनी बहादुर सिंह
(कोहरा के तालुकेदार)
कोहरा के तालुकेदार उत्तराधिकारी
बाबू उमानाथ सिंह

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Rathore, Abhinay. "Genealogy of Kohra". Rajput Provinces of India (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2023-04-07.
  2. यादव, पवन. "कोहरा तालुकेदार भूप सिंह ने लिया था फिरंगियों से लोहा". अमर उजाला. अभिगमन तिथि 2022-11-10.