बायोमैट्रिक त्वरित प्रतिक्रिया कोड

बायोमेट्रिक त्वरित प्रतिक्रिया कोड (अंग्रेज़ी: Biometric Quick Response Code) एक अत्याधुनिक प्रकार का बार कोड (Bar Code) है, जिसमें व्यक्ति के डीएनए से लेकर पहचान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाएँ शामिल की जा सकती हैं।[1]

  • चूंकि इस बारकोड में डीएनए पहचान को भी शामिल किया जाएगा, इसलिए इस पहचान प्रक्रिया के अपनाये जाने से चिकित्सकीय जाँच में त्वरित सहायता मिल सकेगी।
  • इसकी सहायता से बायोमेट्रिक पासपोर्ट तैयार किये जा सकेंगे।[2]
  • सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, रणनीतिक दृष्टिकोण से, पहचान और पड़ताल करने में आसानी होगी।[3]
  1. Biometric Quick Response Code[मृत कड़ियाँ] ग्राफिक न्यूज में प्रकाशित, अभिगमन तिथि : १२ अगस्त २0१२
  2. QR Code[मृत कड़ियाँ] बीबीसी पर बायोमेट्रिक पासपोर्ट समिति से संबंधित रपट, अभिगमन तिथि : १२ अगस्त २0१२
  3. DNA goes digital with new Biometric tracking app. Archived 2012-08-22 at the वेबैक मशीन एक्टिविस्ट पोस्ट के सौजन्य से, अभिगमन तिथि : १२ अगस्त २0१२