सांख्यिकी में, किसी प्रयोग या अध्ययन में कोई घटना जितनी बार घटित होती है, उस संख्या को उस घटना की बारम्बारता (frequency) कहते हैं। इन बारम्बारताओं को प्रायः हिस्टोग्राम के रूप में चित्रित किया जाता है।[1]

यूएस के सन २००० की जनगणना के अनुसार लोगों के यात्रा-काल (travel time) का हिस्टोग्राम। इसमें विभिन्न परासों (रेंज) में बारम्बारताएँ दी गयीं है।
  • संचयी आवृत्ति
  • सापेक्ष आवृत्ति
 
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें