बालकवि बैरागी

हिंदी कवि लेखक एवं राजनीतिज्ञ


हिन्दी कवि और लेखक आदरणीय बालकवि बैरागी जी (Balkavi Bairagi) का जन्म १० फरवरी १९३१ को मंदसौर की मनासा तहसील के रामपुरा गाँव में हुआ था। इनका मूल नाम नंदराम बैरागी था। बैरागी जी ने विक्रम विश्वविद्यालय से हिंदी में एम्.ए. किया था। इनकी मृत्यु 13 मई 2018 को इनके गृह नगर मनासा में हुई। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री तथा लोकसभा के सदस्य रहे तथा हिन्दी काव्य- मंचों पर भी लोकप्रिय रहे। इनकी कविता ओजगुण सम्पन्न हैं। मुख्य काव्य-संग्रह हैं : 'गौरव-गीत, 'दरद दीवानी, 'दो टूक, 'भावी रक्षक देश के आदि।।[1]

प्रमुख कवितायेँ संपादित करें

प्रतिनिधि रचनाएँ संपादित करें

  • दीवट(दीप पात्र) पर दीप / बालकवि बैरागी
  • झर गये पात / बालकवि बैरागी
  • गन्ने मेरे भाई!! / बालकवि बैरागी
  • जो कुटिलता से जियेंगे / बालकवि बैरागी
  • अपनी गंध नहीं बेचूंगा / बालकवि बैरागी
  • मेरे देश के लाल / बालकवि बैरागी
  • नौजवान आओ रे ! / बालकवि बैरागी
  • सारा देश हमारा / बालकवि बैरागी

बाल कविताएँ संपादित करें

  • शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-1 / बालकवि बैरागी
  • शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-2 / बालकवि बैरागी
  • शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-3 / बालकवि बैरागी
  • शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-4 / बालकवि बैरागी
  • शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-5 / बालकवि बैरागी
  • विश्वास / बालकवि बैरागी
  • चाँद में धब्बा / बालकवि बैरागी
  • चाय बनाओ / बालकवि बैरागी
  • आकाश / बालकवि बैरागी
  • खुद सागर बन जाओ / बालकवि बैरागी

फ़िल्मी गीत संपादित करें

  • मुझको भी राधा बना ले नंदलाल / बालकवि बैरागी
  • तू चंदा मैं चांदनी, तू तरुवर मैं शाख रे / बालकवि बैरागी

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "नहीं रहे प्रसिद्ध साहित्यकार बालकवि बैरागी, 87 की उम्र में हुआ निधन". aajtak.intoday.in. मूल से 28 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018.

प्रतिनिधि रचनाएँ दीवट(दीप पात्र) पर दीप / बालकवि बैरागी झर गये पात / बालकवि बैरागी गन्ने मेरे भाई!! / बालकवि बैरागी जो कुटिलता से जियेंगे / बालकवि बैरागी अपनी गंध नहीं बेचूंगा / बालकवि बैरागी मेरे देश के लाल / बालकवि बैरागी नौजवान आओ रे ! / बालकवि बैरागी सारा देश हमारा / बालकवि बैरागी