बी डी जत्ती (१० सितंबर १९१३ – ७ जून २००२) भारत के उपराष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल ३१ अगस्त १९७४ से ३० अगस्त १९७९ तक पाच सालोंका रहा। १९७७ में राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद छह माह (११ फरवरी से २५ जुलाई) तक जत्ती भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति थे।

बासप्पा दनप्पा जत्ती
बासप्पा दनप्पा जत्ती


कार्यकाल
३१ अगस्त १९७४ – ३० अगस्त १९७९
पूर्वाधिकारी गोपाल स्वरूप पाठक
उत्तराधिकारी मोहम्मद हिदायतुल्ला

जन्म १० सितंबर १९१३
मृत्यु 7 जून २००२(२००२-06-07) (उम्र 88 वर्ष)

७ जून २००२ को बंगलोर में उनकि मृत्यु हो गई जब वे ८८ साल के थे।[1]

  1. "B.D.Jatti dead". द हिन्दू. ८ जून २००२. Archived from the original on 25 जनवरी 2013. Retrieved ७ जून २०१७. {{cite news}}: Check date values in: |accessdate= and |date= (help)