बाह्यमार्ग

बहुविकल्पी पृष्ठ

बाह्यमार्ग या बाइपास (bypass) ऐसी सड़क या राजमार्ग होता है जो किसी शहर, गाँव या अन्य क्षेत्र के अन्दर से जाने कि बजाय मुड़कर उसके बाहरी क्षेत्र से गुज़र जाय। अक्सर शहरों में वाहनों का ट्रैफ़िक भारी होता है और जन व स्थापत्य के कारण परिवहन की गति धीमी होती है। इन अड़चनों से बचने के लिए बाह्यमार्ग बनाए जाते हैं। अक्सर मुख्य मार्ग शहर के भीतर से गुज़रता है जबकि बाह्यमार्ग के प्रयोग से जिन वाहनों को उस शहर में न जाना हो वह बाह्यमार्ग के प्रयोग से तेज़ गति पर अपने गंतव्य की ओर जाते रहते हैं। इसमें शहर को भी लाभ होता है, क्योंकि शोर, प्रदूषण, दुर्घटनाएँ और घनत्व बढ़ाने वाले ट्रैफ़िक का कुछ अंश, शहर के अंदर प्रवेश न कर के, बाहर से ही निकल जाता है।[1][2]

भारत में हैदराबाद को बाइपास करने वाला नरसिंही बाह्यमार्ग

इन्हें भी देखें

संपादित करें