बिजारिया की बावड़ी एक गांव है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य और जोधपुर ज़िले तथा ओसियां तहसील में स्थित है। यह गांव इतना बड़ा भी नहीं है। २०११ की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार १३१७ है। [1] बिजारिया की बावड़ी गांव का पिन कोड निम्न ३४२३०३ है तथा दूरभाष कोड ०२९२७ है। यहां के लोग ज्यादातर खेती से ही गुजारा करते है क्योंकि ये ग्रामीण क्षेत्र है। गांव में सरकारी विद्यालय तथा निजी विद्यालयों की सुविधा भी है साथ ही गांव में डाकघर भी है।

निकटतम गांव संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. census2011. "Bijariya Bavri Population - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 1 जुलाई 2016.