लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली

(बिरला मन्दिर से अनुप्रेषित)

लक्ष्मी नारायण मंदिर बिड़ला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित यह मंदिर दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण १९३८ में हुआ था और इसका उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था।[1] बिड़ला मंदिर अपने यहाँ मनाई जाने वाली जन्माष्टमी के लिए भी प्रसिद्ध है।

लक्ष्मीनारायण मंदिर
लक्ष्मी नारायण मंदिर
लक्ष्मी नारायण मंदिरनक्शा
धर्म संबंधी जानकारी
सम्बद्धताहिन्दू धर्म
देवतालक्ष्मी नारायण (विष्णु और लक्ष्मी)
त्यौहारजन्माष्टमी, दीपावली
अवस्थिति जानकारी
अवस्थितिनई दिल्ली
देशभारत
लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली is located in नई दिल्ली
लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली
दिल्ली में अवस्थिति
भौगोलिक निर्देशांक28°37′58″N 77°11′56″E / 28.6327°N 77.1989°E / 28.6327; 77.1989निर्देशांक: 28°37′58″N 77°11′56″E / 28.6327°N 77.1989°E / 28.6327; 77.1989
वास्तु विवरण
प्रकारनागर शैली
निर्माताबी. डी. बिड़ला
निर्माण पूर्ण१९३९

इसके अलावा यहां नवरात्रि और दीपावली के समय भी काफी आयोजन किये जाते हैं। दीपावली पर मंदिर की साज सज्जा देखने लायक होती है।[2]

स्थापत्य

संपादित करें

इसके वास्तुशिल्प की बात की जाए तो यह मंदिर उड़ियन शैली में निर्मित है। मंदिर का बाहरी हिस्सा सफेद संगमरमर और लाल बलुआपत्थिर से बना है जो मुगल शैली की याद दिलाता है। मंदिर में तीन ओर दो मंजिला बरामदे हैं और पिछले भाग में बगीचे और फव्वारे हैं।[3]

यह मंदिर मूल रूप में १६२२ में वीर सिंह देव ने बनवाया था, उसके बाद पृथ्वी सिंह ने १७९३ में इसका जीर्णोद्धार कराया।[4] सन १९३८ में भारत के बड़े औद्योगिक परिवार, बिड़ला समूह ने इसका विस्तार और पुनरोद्धार कराया।

मुख्य बरामदे में लक्ष्मी नारायण की भव्य मूर्ति स्थापित है। साथ ही मंदिर परिसर में भगवान शिव, गौतम बुद्ध और भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर भी स्थित हैं।[5]

चित्र दीर्घा

संपादित करें
 
लक्ष्मीनारायण मन्दिर के उद्घाटन के लिए पधारे गाँधीजी

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. दिल्ली, टीम डिजिटल/हरिभूमि (2018-10-15). "लक्ष्मी नारायण मंदिर कैसे बना बिड़ला मंदिर- ये है इसकी असली कहानी- हरिभूमि, Haribhoomi". www.haribhoomi.com. मूल से 7 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-01.
  2. दिल्ली, टीम डिजिटल/हरिभूमि (2018-10-15). "लक्ष्मी नारायण मंदिर कैसे बना बिड़ला मंदिर- ये है इसकी असली कहानी- हरिभूमि, Haribhoomi". www.haribhoomi.com. मूल से 7 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-01.
  3. दिल्ली, टीम डिजिटल/हरिभूमि (2018-10-15). "लक्ष्मी नारायण मंदिर कैसे बना बिड़ला मंदिर- ये है इसकी असली कहानी- हरिभूमि, Haribhoomi". www.haribhoomi.com. मूल से 7 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-01.
  4. दिल्ली, टीम डिजिटल/हरिभूमि (2018-10-15). "लक्ष्मी नारायण मंदिर कैसे बना बिड़ला मंदिर- ये है इसकी असली कहानी- हरिभूमि, Haribhoomi". www.haribhoomi.com. मूल से 7 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-01.
  5. दिल्ली, टीम डिजिटल/हरिभूमि (2018-10-15). "लक्ष्मी नारायण मंदिर कैसे बना बिड़ला मंदिर- ये है इसकी असली कहानी- हरिभूमि, Haribhoomi". www.haribhoomi.com. मूल से 7 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-01-01.