बिहार अन्जुमन की स्थापना शकील अहमद, नय्यर अह्सन आदि दिग्गजो ने सन् ११ मार्च १९९९ को दुबई, संयुक्त अरब इमारात में डाली थी। जो सन १९८६ से अबु धाबी मे सक्रिय अन्जुमन इस्लामिआ, बिहार का एक विस्तार है। इसका उद्देश्य मुस्लिम समाज विशेष रूप से बिहार और झारखन्ड के पिछडे मुसलमानों के कल्याण के लिये संपदाओं का एकीकरण करना एवम सहायता मे हाथ बटाना है। यह एक लाभ रहित संस्था है जिसका किसी भी राजनीतिक और धर्मिक सन्स्था से कोइ सम्बन्ध नही है। अंजुमन पूर्ण रूप से स्थानीय कानून के अनुकरण के लिए वचनबद्ध है।