बीजापुर सल्तनत या आदिलशाही सल्तनत (1490-1686) दक्कन का एक राज्य था। यह बहमनी सल्तनत का एक प्रांत था जिस के सूबेदार युसूफ़ आदिलशाह थे उन्हों ने बीजापुर को 1490 में स्वतंत्र घोषित कर दिया। इसके साथ ही आदिलशाही वंश की स्थापना भी की। 1686 में बादशाह औरंगजेब आलमगीर इन्होने इसको मुग़ल साम्राज्य में मिला लिया।

The House of Bijapur: Album leaf, ca. 168

प्रमुख शासक

1. इब्राहिम आदिल शाह द्वितीय

आदिलशाह वंश का महत्वपूर्ण शासक थे, जो जगत गुरुअबला बाबा या निर्धनों का मित्र के रूप में प्रसिद्ध है । इन्हों ने कुछ इमारतों का निर्माण करवाया जिसे "संयुक्त इब्राहिम का रोजा" कहा जाता है । उन्होंने किताब-ए-नौरस/नवरस नामक पुस्तक लिखी । इसने नौरस नामक नगर बसाया ।

2. मुहम्मद आदिल शाह

इन्होंने गोल गुम्बज का निर्माण करवाया, जो भारत का सबसे बड़ा गुम्बज है । सुल्तान आदिलशाह के सेनापति हेमचंद्र विक्रमादित्य था जो पानीपत के द्वितीय युद्ध (5nov 1556)में सम्राट अकबर से हार गया था।