बुकनसर बड़ा
बुकनसर बड़ा भारतीय राज्य राजस्थान के चूरू ज़िले की भानीपुरा तहसील का एक गांव है। बुकनसर बड़ा सरदारशहर से ३५ किलोमीटर उत्तर में बसा है। गाँव के चारों तरफ टीलें हैं, जिससे इसका सौंदर्य बहुत बढ़ गया है। यहाँ भभूता सिद्ध का मंदिर प्रसिद्ध है तथा यहां चैनपुरी जी महाराज का मन्दिर भी प्रसिद्ध है।
जनसांख्यिकी
संपादित करेंभारत की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गाँव की कुल जनसंख्या 3381 है।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Bukansar Bara Village Population - Sardarshahar - Churu, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2023-01-10.