बुद्धदास (राजा)
बुद्धदास चौथी शताब्दी में श्री लंका के अनुराधापुर के राजा थे। उन्होने ३४१ ई से ३७० ई तक राज्य किया। अपने राज्य में उन्होने अनेकों चिकित्सालयों का निर्माण कराया। महावंश में बुद्धदास को 'रत्नों का सागर' 'गुणों की खान' कहा गया है। वे अपने चिकित्सा ज्ञान के लिए भी प्रसिद्ध हैं।