बुद्ध (उपाधि)

जो पूर्ण ज्ञान प्राप्त करता है

बौद्ध धर्म में, बुद्ध उस व्यक्ति को कहते हैं जिसने ज्ञान, निर्वाण और बुद्धत्व प्राप्त कर लिया हो तथा चार आर्य सत्यों को समझ लिया हो। प्रायः 'बुद्ध' शब्द से महात्मा बुद्ध का बोध होता है किन्तु यह अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रयुक्त हो सकता है।

सांची में सप्त बुद्ध (प्रथम शताब्दी ईसापश्चात/ईशापूर्व)। इसमें वर्तमान बुद्ध (गौतम बुद्ध) के साथ ही ६ पूर्व बुद्धों को भी दर्शाया गया है। गौतम बुद्ध, बोधि वृक्ष के साथ सबसे दाहिने चित्रित हैं। मध्य भाग में तीन स्तूप हैं।[1]

सन्दर्भसंपादित करें

  1. John Marshall (1918), A Guide to Sanchi, pp. 46ff Archived 2018-07-16 at the Wayback Machine (Public Domain text)