बूटा सिंह

भारतीय राजनीतिज्ञ
(बूटा सिँह से अनुप्रेषित)

सरदार बूटा सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। वे पूर्व में भारत के गृह मंत्री थे तथा बिहार के राज्यपाल के पद पर रह चुके है। सिंह भारत के राजस्थान राज्य के जालौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार सांसद निर्वाचित हुए थे।

सरदार बूटा सिंह

कार्यकाल
1986 - 1989
प्रधानमंत्री राजीव गांधी

कार्यकाल
2004 - 2006

कार्यकाल
1962 - 2004
चुनाव-क्षेत्र जालौर

जन्म 21 मार्च 1934
मुस्ताफ़पुर, जालंधर जिला, पंजाब
मृत्यु 2 जनवरी 2021(2021-01-02) (उम्र 86 वर्ष)
एम्स, नई दिल्ली
राजनीतिक दल स्वतंत्र
जीवन संगी मनजीत कौर
निवास 11-ए तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली

बूटा सिंह का जन्म 21 मार्च 1934 को मुस्तफापुर, जालंधर जिले , पंजाब , ब्रिटिश भारत में एक मजहबी सिख परिवार में हुआ था ।  उन्होंने जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की , जहाँ से उन्हें बीए (ऑनर्स) की उपाधि मिली, और बॉम्बे के गुरु नानक खालसा कॉलेज में , जहाँ उन्होंने एमए की उपाधि प्राप्त की, फिर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की । उन्होंने 1964 में मंजीत कौर से विवाह किया; दंपति के तीन बच्चे थे।