बेने इज़राइल (इब्रानी: בני ישראל; मतलब "इज़राइल के पुत्र") यहूदियों का एक समूह है जो उन्नीसवीं सदी में कोंकण क्षेत्र के गाँवों में से निकलकर पास के भारतीय शहरों में जाके बस गए थे। आम तौर पर इन्होंने मुंबई को अपना घर बनाया लेकिन कई पुणे और अहमदाबाद जैसे नज़दीकी शहरों में भी जाके बस गए थे। इस बड़े उत्प्रवास से पहले बेने इज़राइल भारतीय उपमहाद्वीप के यहूदियों की सबसे बड़ी शाखा थी। इनकी मूल भाषा मराठी है। ज़्यादातर बेने इज़राइल अब इज़राइल के लिए पलायन कर चुके हैं।[1][2]

बेने इज़राइल
विशेष निवासक्षेत्र
इज़राइल 60,000 (अनुमान)

भारत 4,600

अन्य अंग्रेज़ी भाषा वाले राष्ट्र 2,000 (अनुमान)
भाषाएँ
परंपरागत रूप से मराठी ; जो इज़राइल में हैं उनकी हिब्रू
धर्म
यहूदी
सम्बन्धित सजातीय समूह
कोचीन यहूदी, बगदादी यहूदी, मराठी लोग

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Indian Diaspora – Israel" (PDF). indiandiaspora.nic.in. मूल (PDF) से 11 अक्तूबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जुलाई 2012.
  2. Jacobs, Joseph; Ezekiel, Joseph. "BENI-ISRAEL". Jewish Encyclopedia. मूल से 22 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जुलाई 2012.सीएस1 रखरखाव: एक से अधिक नाम: authors list (link)