बेरी खुर्द
बेरी खुर्द अथवा बेरी छोटी भारतीय राज्य राजस्थान के नागौर जिले की डीडवाना तहसिल का एक गाँव है।
भौगोलिक स्थिति
संपादित करेंयह गाँव 27°23′30″N 74°46′19″E / 27.3916°N 74.772°E पर स्थित है।
जनसांख्यिकी
संपादित करेंयहाँ की कुल जनसंख्या ३९९१ लोग हैं।[1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Population distribution of village Beri Khurd". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2014.