बेवफ़ा सनम

1995 की गुलशन कुमार की फ़िल्म

बेवफ़ा सनम 1995 में प्रदर्शित गुलशन कुमार द्वारा निर्देशित हिन्दी फ़िल्म है। इसमें कृष्णन कुमार (गुलशन कुमार के भाई), शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर एवं किरण कुमार ने मुख्य कलाकारों की भूमिका निभाई। फ़िल्म की पटकथा लेखन का कार्य सचिन भौमिक ने किया, संवाद मदन जोशी ने लिखे एवं, कहानी गुलशन कुमार की है। फ़िल्म के निर्माता भी गुलशन कुमार हैं।

बेवफ़ा सनम

बेवफ़ा सनम का पोस्टर
निर्देशक गुलशन कुमार
लेखक मदन जोशी (संवाद)
पटकथा सचिन भौमिक
कहानी गुलशन कुमार
निर्माता गुलशन कुमार
अभिनेता कृष्णन कुमार,
शिल्पा शिरोडकर,
शक्ति कपूर,
किरण कुमार
संगीतकार निखिल-विनय
प्रदर्शन तिथियाँ
12 मई, 1995
देश भारत
भाषा हिन्दी

सबसे पहले सुन्दर नामक युवक को शीतल नाम की एक लडकी से जो उसके साथ काँलेज मे पढती है से प्यार हो जाता है बाद मे दोनो एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और शीतल के पिता को ये प्यार मंजूर नहि होता है जब सुन्दर शीतल के घर जाता है तो वह शीतल के मम्मी की लाश दिखाई देती है और उसका इल्जाम सुन्दर पर आ जाता है और वह जैल चला जाता है जब शीतल की शादी उसके पिता किसी दुसरे लडके से करने जाते है तो सुन्दर का दोस्त उसे जैल मैँ इक चिट्टी देता है जिसमे शीतल की शादी की बात लिखी होती है,और वह ये शादी रुकवाने के लिए जैल से फरार हो जाता है और शीतल के घर पहुचता है तो शीतल किसी और के साथ फेरे लेती नजर आती है सुन्दर को ये शादी रास नहि आती है और वह शीतल और उस लडके को गोली दाग देता है और पुलिस पुनः उसे जैल मे भेज देते है।

मुख्य कलाकार

संपादित करें

ज्यादातर गीत फिल्म शीर्षक अनुसार बेवफाई पर केन्द्रित हैं। सारे गीत हिन्दी में हैं जिसमें उर्दू का पूरा प्रभाव है। एक गाना सोनू निगम द्वारा गाया गया "तेरी गली विचों उठेगा जनाजा मेरा" पूरा पंजाबी में है। इस फिल्म के मुख्य गायक सोनू निगम ही है और "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का" उनका सबसे प्रथम गीत माना जाता है जिसने ख्याति प्राप्त की।[1]

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."उई उई मेरी अम्मा"योगेशनिखिल-विनयपूर्णिमा5:33
2."वफ़ा ना रास आई तुझे ओ हरजाई"योगेशनिखिल-विनयनितिन मुकेश6:13
3."अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का"योगेशनिखिल-विनयसोनू निगम5:12
4."ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा"योगेशनिखिल-विनयउदित नारायण5:23
5."ये धोखे प्यार के धोखे"योगेशनिखिल-विनयसोनू निगम5:41
6."जिंदडी बस सजना का प्यार"रानी मलिकअमर उत्पलअनुराधा पौडवाल6:10
7."जिंदगी में तो सभी प्यार किया"रानी मलिकमिलिंद सागरसोनू निगम5:13
8."तेरी गली विचों उठेगा जनाजा मेरा"रानी मलिकनिखिल-विनयसोनू निगम5:36
9."नर्गिसी नर्गिसी तेरी आँखें नर्गिसी"ताबिश रूमानीराजू सिंहजॉली मुखर्जी5:36

बेवफ़ा सनम ने टिकट खिड़की पर अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की।

  1. "अपनी आवाज से दिलों पर राज करने वाले सोनू निगम के BIRTHDAY पर सुनें उनके TOP 10 SONGS". हिन्दुस्तान लाइव. 30 जुलाई 2016. मूल से 11 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 24 सितम्बर 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें