बेवर
वेबर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश मैनपुरी ज़िला का एक नगर पंचायत और कस्बा है। बेवर में ७६ ग्राम पंचायत हैं।
इतिहास
संपादित करेंवर्ष 1972 से प्रसिद्ध शहीद मेला यहां लगातार लग रहा है। यह मेला बेवर थाने के अमर शहीदों कृष्ण कुमार, जमुना प्रसाद त्रिपाठी और सीताराम गुप्त के साथ साथ देश के तमाम जाने अनजाने आज़ादी के महानायको को श्रद्धांजलि देने व उनकी स्मृतियोँ को संजोने उनके विचारों को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रतिवर्ष 23 जनवरी से 10 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बेवर नामक कस्बे में आयोजित किया जाता है।[1]