बैंकशाल कोर्ट, आधिकारिक तौर पर कोलकाता के सत्र प्रभाग का शहरी सत्र न्यायालय है। इसे स्थानीय रूप से बैंकशाल कोर्ट के नाम से जाना जाता है। यह बिबादि बाग के पास कोलकाता में 2 और 3, बैंकशाल स्ट्रीट पर स्थित है। इस न्यायालय का नाम भी बैंकशाल स्ट्रीट के नाम पर रखा गया था। इस भवन में न्यायिक कार्यों की शुरुवात 1915 में की गयी थी। न्यायालय परिसर के दो भवन विरासत श्रेणी में आते हैं।[1]

  1. Sur, Atul Krishna (1983). Kalakātāra cālacitra (Bengali में). Sāhityaloka.