बॉम्बे, बरोडा एण्ड सेंट्रल इंडिया रेलवे
बॉम्बे, बरोडा एण्ड सेंट्रल इंडिया रेलवे (बीबी एण्ड सीआई) (अंग्रेजी: Bombay, Baroda and Central India Railway (BB&CI); हिन्दी अनुवाद: बंबई, बड़ौदा और मध्य भारत रेल), मुंबई और वडोदरा के बीच एक रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के लिए 1855 में निगमित की गयी एक कंपनी थी। बीबी एण्ड सीआई ने यह काम 1864 में पूरा किया। भारत में पहली उपनगरीय रेल को शुरु करने का श्रेय बीबी एण्ड सीआई को जाता है जब उसने यह सेवा मुंबई के विरार और कोलाबा के बीच 1867 में शुरू की।