बोतल पाम
बोतल पाम एक बहुवर्षीय, पूष्पीय पौधा है। यह मूलरूप से मॉरिशस का निवासी है। इसका तना फूला हुआ होता है। इसकी चार या छः पत्तियाँ ही होती है जो वृक्ष के ऊपर मुकुट के समान निकलीं होती हैं। यह पौधा अधिक शीत सहन नहीं कर पाता है तथा 00C तापमान पर इसकी मृत्यु हो जाती है।
स्रोत
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- Page, W. 1998. Hyophorbe lagenicaulis. 2006 IUCN Red List of Threatened Species. Downloaded on 20 जुलाई 2007.