बौद्ध कला

बौद्ध धर्म से प्रभावित कलात्मक प्रथाओं
(बौद्ध चित्रकला से अनुप्रेषित)

बौद्ध कला से आशय बौद्ध धर्म से प्रभावित कलाओं से है। अन्य कलाओं के अतिरिक्त इसमें वे सभी कला माध्यम हैं जिनमें महात्मा बुद्ध, बोधिसत्व तथा अन्य का निरूपण है, उल्लेखनीय बौद्ध व्यक्तित्व, मण्डल, वज्र, घण्टे, स्तूप, तथा बौद्ध मंदिर शिल्प। बौद्ध कला का उद्भव भारतीय उपमहाद्वीप में हुआ।

बुद्ध के चरणचिह्न (प्रथम शताब्दी), गान्धार शैली

इन्हें भी देखें

संपादित करें