ब्याज और कर पूर्व आय
लेखांकन और वित्त में, ब्याज और कर पूर्व आय (earnings before interest and taxes (EBIT)) किसी फर्म का वह लाभ है जिसमें ब्याज व्यय और आयकर व्यय को छोड़कर अन्य सभी आय और व्यय (परिचालन और गैर-परिचालन) सम्मिलित होते हैं। यदि फर्म की गैर-परिचालन आय तथा गैर-परिचालन व्यय न हों तो इसी को कभी-कभी 'ऑपरेटिंग इनकम' या 'ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट' भी कहते हैं।