ब्रैकियोसोरस (Brachiosaurus) डायनासोरों की एक जाति थी। यह सौरोपोडा उपगण का सदस्य था जो अपनी बहुत ही लम्बी गर्दन, छोटे सिरों, लम्बी पूँछ और बड़े आकारों के लिये जाने जाते हैं। आधुनिक जिराफ़ों की तरह यह ऊँचे वनस्पतियों को खाने में सक्षम थे, हालांकि जहाँ जिराफ़ ५.७ मीटर (१८.७ फ़ुट) लम्बे होते हैं वहाँ ब्रैकियोसोरस इस से लगभग दुगनी ऊँचाई (९ मीटर या ३० फ़ुट) तक पहुँच जाते थे।[1]

ब्रैकियोसोरस
Brachiosaurus
ब्रैकियोसोरस की मनुष्य से तुलना
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: जंतु
संघ: रज्जुकी (Chordata)
वर्ग: सरीसृप (Reptilia)
गण: †सोरिस्किया (Saurischia)
उपगण: †सौरोपोडोमोर्फ़ा (Sauropodomorpha)
कुल: †ब्रैकियोसोरिडाए (Brachiosauridae)
वंश: ब्रैकियोसोरस (Brachiosaurus)
रिग्ज़, १९०३
जाति: †ब्रैकियोसोरस आल्टीथोरैक्स
B. altithorax

रिग्ज़, १९०३

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Foster, J. (2007). "Brachiosaurus altithorax." Jurassic West: The Dinosaurs of the Morrison Formation and Their World. Indiana University Press. pp. 205–208.