भाग्यश्री

बॉलीवुड अभिनेत्री

भाग्यश्री हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं और एक टेलीविज़न कलाकार हैं।[1][2]

भाग्यश्री

भाग्यश्री 2011 में
जन्म 23 फ़रवरी 1969 (1969-02-23) (आयु 55)
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 1983 - 2006, 2009 - अब तक
जीवनसाथी हिमालय दासानी
बच्चे अवन्तिका दासानी
अभिमन्यु दासानी

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

भाग्यश्री पटवर्धन फ़िल्म और टेलीविज़न की एक कलाकार हैं। २३ फ़रवरी १९६९ को इनका जन्म हुआ।[3] सांगली संस्थान के शाही पटवर्धन परिवार में इनका जन्म हुआ। इनका पूरा नाम है-श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन। सांगली के राजा श्रीमंत विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन इनके पिता हैं।

फिल्मी सफर

संपादित करें

दूरदर्शन के कार्यक्रम, अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टैली-सीरियल 'कच्ची धूप' में इनको पहली बार दर्शकों ने देखा। मैंने प्यार किया' इनकी पहली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म की अपार सफलता के बावजूद इन्होंने फिल्मी लाइन को कैरिअर बनाने के बजाए घरेलू ज़िन्दगी गुजारने का निर्णय लिया। शादी के बाद वे अपने पति के साथ २-३ फिल्मों में दिखाई दीं। उनकी ये शर्त कि उनकी फिल्मों में उनके पति को हीरो बनाया जाए, बॉलीवुड के निर्देशकों के गले नहीं उतरी, अंततः वे बॉलीवुड से गायब हो गयीं। उसके बाद वे २००१ में फ़िल्म "हेलो गर्ल्स " में दिखाई दीं।

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1989 मैंने प्यार किया सुमन

|2002|| उठाइले घुंघटा चाँद देख ले || राजेश गुप्ता || |-

पुरस्कार

संपादित करें
  1. "Beyond the coyness..." The Hindu. Chennai, India. 19 March 2011.
  2. "' I like to know all the details of my role beforehand' : Bhagyashree". Indian Television Dot Com. 22 August 2002.
  3. "Pics: Madhuri Dixit, Nushrratt Bharuccha, celebs at Bhagyashree's birthday bash".