भाटुन्द

भाटुन्द एक प्राचीन ब्राह्मणों की नगरी है।


भाटुन्द राजस्थान के पाली जिले मे स्थित एक गाँव है। यह गाँव पाली जिले के बाली ब्लाक से 25 किमी दूर है। भाटुन्द का पुराना नाम 'भाटुन' था। श्री आदोरजी महाराज ने भाटुन रखा था बाद में भाटुन्द पडा। १३वीं शताब्दी में यहाँ के श्री आदोरजी महाराज ने अपने 18 परिवार वालों सहित लाखा-जौहर किया था।

भाटुन्द
—  गाँव  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला पाली
जनसंख्या ६००० लगभग

जनसांख्यिकी

संपादित करें

भारत की सन् 2011 की जनगणना के अनुसार गाँव की कुल जनसंख्या 5178 है।[1]

भोगोलिक स्थिति

संपादित करें

गाँव अरावली पर्वत के पश्चिम मे व जवाईबांध के पूर्व मे स्थित है।

  1. "Bhatoond Village Population - Bali - Pali, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2024-12-10.