भट्ट बहियाँ
(भाट बहियाँ से अनुप्रेषित)
भाट लोग अपने समकालीन घटनाओं एवं शासकों की वंशावली लिखकर उसे सहेजकर रखते थे, जिसे भाट बही या भट्ट बही कहा जाता है। सिख इतिहास में इनका विशेष महत्व है क्योंकि इन बहियों से गुरु गोविन्द सिंह द्वारा लड़े गए युद्धों की तिथि निश्चित करने में मदद मिलती है और उनके जीवन के बारे में बहुत सी जानकारी मिलती है।
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- भात बही Archived 2018-02-01 at the वेबैक मशीन