भानु अथैया

भारतीय चित्रकार एवं डिज़ाइनर

भारत के लिए आस्कर जीत चुकी ड्रेस डिजाइनर भानु अथैया का मानना है की एटनबरो ने गाँधी फ़िल्म में भारत का वास्तविक चित्रण किया है। १०० से अधिक फिल्मों में ड्रेस डिजाइन कर रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। अथैया ने कहा, “एटनबरो ने जुलाई 1982 में मेरा साक्षात्कार लिया था। इसके बाद उन्होंने मेरा ऑडिशन किया। 15 मिनट के भीतर उन्होंने अपने दफ्तर में फोन करके यह सूचना दे दी कि उन्हें ड्रेस डिजायनर मिल गई है। उन्होंने मुझे एक सितंबर को नई दिल्ली के अशोक होटल पहुंचने को कहा। फिल्म की शूटिंग एक नवंबर से होनी थी। आथैयाके अनुसार गाँधी फ़िल्म में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करना बहुत बड़ी चुनौती थी ।

Bhanu Athaiya
Bhanu Athaiya.jpg
जन्म 28 अप्रैल 1929 (1929-04-28) (आयु 94)
Kolhapur, Kolhapur State, British India
(now in Maharashtra, India)
व्यवसाय costume designer
कार्यकाल 1956-2004
जीवनसाथी Satyendra Athaiya (separated, now widowed)
बच्चे daughter
पुरस्कार

1982: Best Costume Design: Gandhi


Best Costume Design
1991: Lekin...
2002: Lagaan

सन्दर्भसंपादित करें