भारतीय जादू का इतिहास
भारत में जादू का इतिहास बहुत पुराना है। २०वीं और २१वीं शताब्दी में गाँव-गाँव घूमकर जादू का खेल दिखाने वाले मदारी बहुत सामान्य बात है। १९वीं और २०वीं शताब्दी में भारतीय जादूगर व्यापार मेलों के समय एवं अन्य अवसरों पर यूरोप भेजे जाते थे। भारतीय जादू के प्रमुख चालों (ट्रिक) में रसी चाल, टोकरी चाल तथा कप और गेंद सम्मिलित हैं।