भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

जोधपुर में स्थित सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थान

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान राजस्थान (Indian Institute of Technology Rajasthan) भारत का प्रौद्योगिकी शिक्षण का संस्थान है। यह राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यह सन् २००८ और २००९ के बीच खुले आठ नये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान राजस्थान
ध्येयत्वं ज्ञानमयो विज्ञानमयो असि
प्रकारसार्वजनिक
स्थापित2008
निदेशकप्रोफेसर शांतनु चौधरी
स्थानजोधपुर, राजस्थान, भारत
परिसर900 एकड़ (3.6 कि॰मी2) में फैला हुआ, शहरी
जालस्थलwww.iitj.ac.in

आईटीआई क्या है Archived 2019-11-10 at the वेबैक मशीन


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें