भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली भारत में विज्ञान, इंजीनियरी एवं प्रौद्योगिकी मे उच्च्त्तर अनुसंधान एवं विकास के उत्कृष्ट केन्द्र के रुप मे निर्मित छ: प्रौद्योगिकी स्थानों में से एक है इसकी स्थापना सन १९६१ मे इंजीनियरी माहाविद्यालय को रूप मे हुई थी। १९६३ में इसे ऱाष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया तथा इसका नाम "भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली" रखा गया तब इसे विश्वविद्यालय के समान स्तर प्राप्त हुआ जिसमें अपनी शैक्षिक नीतियाँ निर्धारित करने, अपनी परीक्षाएँ स्वयं आयोजित करने तथा अपनी उपाधियाँ प्रदान करने की शक्ति निहित थी। संस्थान का शिलान्यास महामहिम राजकुमार फिलिप ड्यूक ऑफ एडिनबर ने जनवरी १९५९ को अपने कर कमलों से किया था तत्कालीन वैज्ञानिक अनुसंधान एवम सांस्कृतिक मामलों के मंत्री प्रोफेसर हुमयूँ कबीर ने २१ अगस्त,१९६१ को संस्थान का उद्घाटन किया संस्थान का औपचरिक उद्घाटन २ मार्च १९६८ को भारत के तत्कालीन राष्टपति डॉ॰ ज़ाकिर हुसैन ने किया।