भारतीय व्यापारी मण्डल

भारतीय व्यापारी मण्डल (Indian Merchants' Chamber) भारत के व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग के हित के लिए कार्य करने वाला संगठन है। इसकी स्थापना १९०७ में मुम्बई में हुई थी।

चित्र:Indian Merchants' Chamber logo.svg
भारतीय व्यापारी मंडल का प्रतीक-चिह्न

भारतीय व्यापारी मण्डल ने भारतीय व्यापारिक हितों की रक्षा करने एवं भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने ही तरीके से यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी बना रहा। इसी ध्येयनिष्ठा का परिणाम था कि गांधीजी इसके संरक्षक (पैट्रोन]] बने और १९३१ में इसके सम्माननीय सदस्य बने।