भारतीय संविधान के लेखक डॉ भीमराव अंबेडकर

           भारतीय संविधान

भारतीय संविधान विश्व में सबसे लंबा लिखित संविधान है । जिसे संविधान सभा द्वारा तैयार किया था । जिसमें 395 अनुच्छेद 22 भाग और 8 अनुसूचियां थी । इस संविधान को 26 जनवरी 1950 को संपूर्ण रूप से लागू किया गया था ।जिसमें एक छोटा संविधान या मिनी संविधान 42वें संविधान संशोधनको माना जाता था ।

आज वर्तमान में इसमें 450अनुच्छेद 22भाग और 12अनुसूचियां हैं । अगर कोई भारतीय संविधान के संवैधानिक अधिनियमों का उल्लंघन करता है तो वह है भारतीय नागरिक नहीं बल्कि एक अपराधी माना जाएगा । हमारे भारतीय संविधान में हमारे देश को इंडिया या भारत नाम से संबोधित किया गया है ।

भारतीय संविधान सभा की महिला सदस्य कमल चौधरी , मालती चौधरी , रेणुका राय , विजयलक्ष्मी ,राजकुमारी , अम्मू स्वामीनाथन , बेगम एजाज , हंसा मेहता , सरोजिनी नायडू , पूर्णिमा बनर्जी , लीला रे , दुर्गा बाई , एनिमल्स सीन आदि

प्रारूप समिति के सदस्य

1 डॉ भीमराव अंबेडकर अध्यक्ष

Dr Bhimrao Ambedkar

2 एन गोपाल स्वामी आयंगार 3 अलादीन कृष्ण स्वामी 4 कन्हैयालाल मानिक लाल मुंशी 5 सैयद मोहम्मद सादुल्लाह 6 एन माधवराव 7 डीपी खेतान